सौदा


शर्म है इस बात की के आज इस बात की बात करेंगे
खोलेंगे कुछ राज़ उनके कुछ दर्द अपना भी बयाँ करेंगे

प्यार मोहब्बत की नहीं ये बातें है उनसे बड़ी
खुली है हम किताब बने फिर भी लोग हमे समझे नहीं

बुरे है हम या गलत हमारा अंदाज है कोई इतना हमे बतलादे
पहन लेंगे नकाब भी जिससे उम्र भर हम दूर है भागे

सच्चा हू, शायद है ये बात तुम को रास नहीं आती
पन्नो की है चमक ये, जाने तुमको ये क्यों खल जाती

जुबां मेरी है चाशनी सी मीठी नहीं
माना अलफ़ाज़ कुछ कडवे इनमे है

तेरी खातिर पाक भी दू इनको गुड मे
तू कह तो सही कमी ये मुझमे है

अल्लहड़ इस जवानी में जवां अब भी मेरा बचपन मुझमे है
तन्हा हू इतना की, नज़दीक ये दोस्त मेरा सबसे है

तन्हा इस दुनिया ने जब जब मुझको छोड़ा है
हर बार मेरे दोस्त ने मेरे, साथ बैठ मुझे बटोरा है

यार ये मेरा इतना साला खुदगर्ज़ क्यों है
तेरी खातिर हमसे बिछुड़ना भी इसे मजूर क्यों है

सौदे में ये यू तो हम लुट जाएंगे
छोड़ेगा वो और कुछ हम भी मिट जाएँगे

टूटें है हम इतना के ये सौदा भी हमको मंजूर है
इस बार वापस उठ खड़ा होने को लूटना भी हमे कबूल है

तो चल आज की तारिख हम कही लिख ले
दुनिया क्यों अब लेन देन ये पूरा करले

एक आखरी बार इसकी शर्त तुझे बताऊंगा
रखूँगा हीरे मै गिरवी और कोयला उठा ले जाऊंगा

सहेज कर तुम इन हीरो को कोई तिजोरी में रखना
खोये जो तूने तो हर्जाना तुझे सूत समेत होगा भरना

ऊँगली उस दिन तुम मेरी इंसानियत पे उठाना

पढना तारिख तुम आज की और पलट मुख चले जाना

Comments

Popular posts from this blog

ELEMENT OF PATRIARCHY IN ‘THE MURDER OF ROGER ACKROYD’

RELIGION IN POLITICS

BANNING SLAUGHTER