Posts

Showing posts from 2017

सौदा

Image
शर्म है इस बात की के आज इस बात की बात करेंगे खोलेंगे कुछ राज़ उनके कुछ दर्द अपना भी बयाँ करेंगे प्यार मोहब्बत की नहीं ये बातें है उनसे बड़ी खुली है हम किताब बने फिर भी लोग हमे समझे नहीं बुरे है हम या गलत हमारा अंदाज है कोई इतना हमे बतलादे पहन लेंगे नकाब भी जिससे उम्र भर हम दूर है भागे सच्चा हू , शायद है ये बात तुम को रास नहीं आती पन्नो की है चमक ये , न जाने तुमको ये क्यों खल जाती जुबां मेरी है चाशनी सी मीठी नहीं माना अलफ़ाज़ कुछ कडवे इनमे है तेरी खातिर पाक भी दू इनको गुड मे तू कह तो सही कमी ये मुझमे है अल्लहड़ इस जवानी में जवां अब भी मेरा बचपन मुझमे है तन्हा हू इतना की , नज़दीक ये दोस्त मेरा सबसे है तन्हा इस दुनिया ने जब जब मुझको छोड़ा है हर बार मेरे दोस्त ने मेरे , साथ बैठ मुझे बटोरा है यार ये मेरा इतना साला खुदगर्ज़ क्यों है तेरी खातिर हमसे बिछुड़ना भी इसे मजूर क्यों है सौदे में ये

सत्ता की खातिर

Image
कुछ समझ नहीं आता ये किस मोड़ पे हम आगाये एक तरफ है भक्त और दूसरी और मार्क्स के दीवाने आभास ये हमको हुआ की चुनाव की है हमको आजादी दिल तो साला तब टूटा जब दिखी हमको सब बेईमानी भक्ति की भक्ति समाज था हमको सिखाता मार्क्स से यारी करने को शिक्षक था उकसाता दबाव था बहुत, अठारवी सालगिरह थी द्वारे खड़ी निर्णय हमारा सुनने को ईवीएम थी बेताब बड़ी हलचल थी दिल मे मची, कतार में थे जब खडे निर्णय तो करलिये , एक आखरी बार विचार में पडे हसिया दूर फ़ेंक कमल था हमने उठाया नीला एक बटन दबा कर निर्णय अपना खुद को सुनाया आसान लगी प्रक्रिया हमको, बे मतलब थे परेशान हुए असली खेल हुआ तब शुरू , जब अधिकारी थे गिनती में लगे कमल का जो परचम लहराया निर्णय को हमारे मोहर लगाया उत्साह था इतना , मनो हमको था किसी ने मंत्री बनाया बात को ये कुछ साल हुए है , हम भी कुछ जवान हुए है बचपान पीछे छोड़ , समझदारी में छलांग लिए है भक्त