प्यारी
एक कविता उन दिनों को याद करते हुए जब हमारा देश सोने की चिड़िया कहा जाता था |
HINDI POEM ON HOW INDIA WAS ONCE RICH AND PROSPEROUS & HOW ITS PROSPERITY WAS ENSLAVED BY THE BRITISH & THEN FREED BY THE INDIANS & ITS STATE TODAY
सोने के पर जिसके ऐसा थी चिड़िया हमारी ,
कंधार से लेके कन्याकुमारी तक उड़ती थी प्यारी |
घोरी और ग़ज़नवी भी करपाए थे इसको कैद नहीं,
उसकी सुनहरी चमक से होते थे रौशन सभी |
अंग्रेज़ो की गुलामी का भी डट कर किया सामना ,
पर लोहे के यंत्रो के सामने पड़ा इसको हारना |
गुलामी की बेड़ियाँ डाले कैद रही सालो साल ,
अन्धकार में भूखे मरे उसके लाखो लाल |
हर दिल को सन्न कर जाती थी प्यारी की ये पीड़ा
भगत, चंद्रशेखर और गाँधी ने उठाया आज़ादी का बीड़ा |
इनकी एक पुकार पे लड़ पड़ा हर एक देशवासी ,
आज़ादी का स्वाद चखने निकल पड़ा हर सन्यासी |
तानाशाहों की कैद से प्यारी को था छुड़ाना ,
आज़ादी की हवा में था उसको उड़ाना |
लड़ गया हर लाल जब प्यारी को आज़ाद होना ही था ,
पर नासूर मिलेगा प्यारी को ऐसा किसी ने सोचा ना था |
ताकत के कुछ परवानो ने देश को ही तोड़ दिया ,
बटवारे की आग ने प्यारी को और भी झिझोर दिया |
सालो साल थी कैद जो झट पट उड़ती वो कैसे ,
खो चुकी सुनहरी चमक जो वापस पाती वो कैसे |
चमक उसकी कम पड़ी, आँखों में हमारे फिर भी नमी न थी ,
रौनक उसकी लूटने वालो की अपनो में भी कमी न थी |
साल बीते देसी नेता आए अनेक ,
प्यारी के इलाज को लेप वो लाए अनेक |
लेप थे बर्बाद सारे प्यारी पे असर एक ना डाले ,
पर लेप बनाने की मशक्कत में भर गए सबके काले पिटारे |
गैरो ने लूटा बहुत अपनो ने भी बक्शा नही ,
इस दरिंदगी के गुनहगार है सारे सभी |
ये सिलसिला यू ही कायम है, प्यारी अब भी घायल है ,
उसके नन्हे पैरो में पड़ी अब भी बेड़ियों की पायल है |
(c) UMANG
Comments
Post a Comment